जिलाधिकारी ने ‘क्रॉप कटिंग’ में किया प्रतिभाग, किसानों के हित में ये आंकड़े सहायक।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी /नैनीताल:-रविवार को तहसील हल्द्वानी के ग्राम नवाड खेड़ा में कृषक ललित मेहरा के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्रॉप कटिंग से फसल उत्पादन के सही आंकड़े प्राप्त होते हैं, किसानों के हित में सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय में भी ये आंकड़े सहायक सिद्ध होते हैं।सरकार को भी कृषि नीति न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी ) खाद्यान्न भंडारण नीति,आयात व निर्यात नीति आदि नीतियों को भी बनाने हेतु इन्हीं आंकड़ों की सहायता लेनी होती है। इन्हीं क्रॉप कटिंग के आंकड़े के आधार पर प्राकृतिक आपदा के समय फसल क्षति होने पर राहत राशि वितरण की जाती है। इसके अतिरिक्त सांख्यिकी सर्वेक्षण में भी यह आंकड़े सम्मिलित किए जाते हैं।
इस दौरान तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डेसहित,स्थानीय किसान व अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "अंतराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस" पर विधिक साक्षरता शिविर, आपदा की स्थिति मे बचाव कार्य के बारे मे प्रायोगिक तरीको की जानकारी।
Ad Ad