स्कूल बसों पर शिकंजा, 340 स्कूल वाहनों को किया चैक ,सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल:- डॉ0 जगदीश चंद्रा एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ सुबह से ही स्कूल बसों की गहन चैकिंग अभियान चलाया गया।चैकिंग के दौरान जनपद में 340 स्कूल वाहनों को चैक किया गया जिनमें 313 फिट एवं 27 वाहनों में निम्न अनियमितताएँ पाई गई, जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है

  • बिना फिटनेस / परमिट चल रहे वाहन- 03
  • बिना बीमा- 02
  • बच्चों को निर्धारित क्षमता से अधिक बैठाना- 05
  • फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव- 05
  • अन्य नियमों का उल्लंघन- 12
  • कुल वाहनों का चालान- 27 (01 सीज)
  • जुर्माना- 5000/-
  • स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस- 08
यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत आयोजित दो सप्ताह के उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ।

एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश-

बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। स्कूल बसों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad