नैनीताल:- सरोवर नगरी में आज लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सेंचुरी पेपर मिल के सहयोग से डी.एस.ए. ग्राउंड में पागल जिमखाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया। उद्घाटन अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी मेलजोल एवं सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने लेक सिटी वेलफेयर क्लब की सराहना करते हुए कहा कि क्लब नगर में निरंतर रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच उपलब्ध करा रहा है। सांसद ने क्लब को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में ईट रेस, चम्मच रेस, सुई-धागा रेस, म्यूजिकल चेयर, धुन पहचानो, खजाना ढूंढो, रस्सी खींच, बोरा रेस, बुनाई प्रतियोगिता, मटका रेस एवं स्लो स्कूटी रेस सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मटका रेस में भावना रावत प्रथम, कविता बिष्ट द्वितीय एवं लक्ष्मी परगाईं तृतीय रहीं। स्लो स्कूटी रेस में प्रियांशु आर्य प्रथम, शैलेश बिष्ट द्वितीय एवं सिपा तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, उप जिलाधिकारी विपिन पंत, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य विजय डंगवाल, क्लब अध्यक्ष आभा शाह, कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि व क्लब सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट, मोहित सनवाल एवं शैलेंद्र चौधरी ने किया।



