नैनीताल में आंचल दुग्ध डेयरी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, मिलावटी दुग्ध उत्पादो का सेवन न करने की अपील।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आज नैनीताल में आंचल दुग्ध डेयरी द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं एवं स्कूली बच्चों को आंचल दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद की जानकारी दी गयी।

विपणन प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र श्री विपिन तिवारी ने सभी से मिलावटी दूध, दही का सेवन न करने की अपील की और  
दूध की पौष्टिकता के बारे जागरूक किया, उन्होंने बताया कि दुध में कैल्शियम, विटामिन डी, ट्रिप्टोफैन (tryptophan), प्रोटीन ये सब हमारी हड्डियों और दांतों को मजबूत ,मस्तिष्क को शांत, मांसपेशियों की मरम्मत और मजबूती बनाने में मदद करता है। दूध का नियमित सेवन हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना:-समूह की बहनों से मुख्यमंत्री ने किया सीधा संवाद, संवाद में झलकी उत्तराखंड की नारी शक्ति।

इस अवसर पर नैनीताल शहर के दुग्ध विक्रेताओ सहित विपणन प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र श्री विपिन तिवारी, डिपो प्रभारी नैनीताल महेश पाण्डेय, कल्याण सिंह ,प्रमोद जोशी ,कुन्दन सिंह ,नैन सिंह ,जगदीश, दीपक व भाजपा नैनीताल से श्री मयंक पंत उपस्थित रहे । उपस्थित स्कली बच्चों को आंचल लस्सी, रबडी,योगर्ट मिठाई वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कार्यवाही:- भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी निलंबित, जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल ने विभागीय जाँच के दिए आदेश।
Ad Ad Ad