आयुक्त दीपक रावत ने की पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बताया आवश्यक।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:-आयुक्त/सचिव मा॰ मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने बुधवार को तरणताल मानसखण्ड खेल परिसर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, हल्द्वानी में 23वीं अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 12 टीमों के प्रतिभागी एवं अधिकारी ने प्रतिभाग किया।

आयुक्त ने कहा, “खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक हैं। खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित होता है, जिससे व्यक्ति जीवन की चुनौतियों का संतुलित ढंग से सामना कर सकता है”। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार की फिटनेस विशेष रूप से जरूरी है, क्योंकि उनकी ड्यूटीज़ अधिक परिश्रम और तनाव से जुड़ी होती हैं। यही ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा ‘मिशन संवाद’ ऐप की शुरुआत की गई है, जो पुलिस बल की मानसिक सुदृढ़ता को प्राथमिकता देता है। यह पहल संवाद, सहानुभूति और सहयोग पर आधारित है तथा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा,भीमताल के छात्रों का टेक कंपनियों में बड़े पैमाने में प्लेसमेंट।

आयुक्त ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि तैराकी और क्रॉस कंट्री दोनों में इस बार नए रिकॉर्ड बनेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में वर्ल्ड क्लास खेल अवसंरचना विकसित हुई है, जिससे राज्य में खेल संस्कृति और इकोसिस्टम को नई दिशा मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  बृद्ध केदार मंदिर:- भगवान शिव धड़ के रूप में प्रतिष्ठित, चन्द्र शासक के विजय प्रतीक के रूप में विख्यात।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी.एन. मीणा, कमांडेंट आईटीबीपी अनिल सिंह बिष्ट, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, नगर पंचायत अध्यक्ष लाकूऑं सुरेन्द्र लोटनी, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा कत्यूरा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर नैनीताल की छात्रा अमनदीप कौर ने उत्तीर्ण की जे आर एफ की परीक्षा।

प्रतियोगिता का समापन 10 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 1:00 बजे पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र, नैनीताल ऋद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में होगा।

Ad Ad