नैनीताल:- नगर में आज कुशाग्र जोशी द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में करियर काउंसलिंग का प्रोग्राम किया गया। इससे पहले वो नगर के बिशप इंटर कालेज, बिड़ला विद्या मंदिर, नैनीताल, बालक स्कूल मल्लीताल, कन्या स्कूल मल्लीताल में करियर काउंसिल का प्रोग्राम कर चुके हैं ज्ञात हो कि कुशाग्र जोशी नैनीताल के निवासी हैं उनके द्वारा वर्ष 2022 में हाई स्कूल की परीक्षा 98.6 अंकों के साथ पास कर कुमाऊं में पहला स्थान पाया था जिसके पश्चात उन्होंने फिटजी दिल्ली में कोचिंग के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। वर्तमान में कुशाग्र आईआईटी गुवाहाटी में इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र है। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापकों द्वारा कुशाग्र का स्वागत किया गया,अपने संबोधन में कुशाग्र ने छात्रों के साथ खुलकर बातचीत की तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सटीक उत्तर दिया गया। कुशाग्र ने मुख्य रूप से जे.ई.मैन्स, जे.ई.एडवांस्ड और जोशा राउंड और चॉइस फिलिंग के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, उसके पश्चात कुशाग्र द्वारा कोडिंग के संबंध में विस्तृत रूप से बात की तथा छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया।अपने बीच को कुशाग्र को पाकर सब छात्र छात्राएं बहुत ही उत्साहित थे विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती जयश्री एवं अध्यापकों द्वारा कुशाग्र को पुनः विद्यालय आने का आग्रह किया गया प्रधानाचार्य द्वारा कुशाग्र से कहा गया कि वो जब भी नैनीताल हो तब वे अवश्य विद्यालय आए।जिसमें कुशाग्र ने भी सहमति प्रदान की।




