राज्य जनजातीय खेल महोत्सव में ATS के छात्रों ने लहराया परचम।

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़: जनजाति शोध संस्थान , देहरादून द्वारा आयोजित राज्य जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 21.12.2024 से दिनांक 23.12.2024 तक किया गया।
इस राज्य जनजातीय खेल महोत्सव में में राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुवाकोट के छात्रों ने शिक्षक श्री नमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। वहीं राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राओं ने श्री विक्रम मल्ल तथा धारचूला छात्रावास के छात्रों ने श्री अरविंद नगन्याल एवं श्री बृजेश कुमार के नेतृत्व में इस महोत्हसव में प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड जनजाति कल्याण विभाग के अपर निदेशक श्री योगेंद्र रावत जी ने ATS बलुवाकोट के छात्रों एवं ATS बालिका‌ छारछुम की छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस राज्य जनजातीय खेल महोत्सव में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बलुवाकोट के छात्र भुवन सिंह ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक ,800 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया जबकि रोहित वर्मा ने गोला फेंक में रजत पदक प्राप्त किया। वहीं राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय छारछुम की छात्रा रजनी ने चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जबकि ज्योति ने लंबी कूद एवं 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। जनजातीय छात्रावास धारचूला ने अपनी दमदार उपस्थिति से सबको चकित किया। जनजातीय कल्याण विभाग के अपर निदेशक श्री योगेंद्र रावत ने कहा कि इस महोत्सव से निश्चित रूप से छात्रों को एक नयी दिशा मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ेगा। वहीं जनजातीय शोध संस्थान उत्तराखंड के समन्वयक श्री राजीव सोलंकी ने दूरस्थ संस्थाओं के इन छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० डी०पी०एस०राठौर ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये दूरस्थ संस्था के छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि आश्रम विद्यालय Stऔर Sc के छात्रों के लिए खोले गये आवासीय विद्यालय हैं । ATS बलुवाकोट में उत्तराखंड की विलुप्तप्राय वनराजि जनजाति के अधिकांश छात्र अध्ययन करते हैं।
इस अवसर पर राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुवाकोट, राजकीय बालिका आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छारछुम एवं जनजातीय छात्रावास धारचूला के शिक्षकों एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल मे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन।
Ad Ad Ad Ad