आशीष कबड्वाल बने कुमाऊ विश्वविद्यालय छात्र महासंघ अध्यक्ष, एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं।

खबर शेयर करें

नैनीताल।छात्र संघ चुनाव के बाद सोमवार को कुमाउं विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ के चुनाव में डीएसबी परिसर आशीष कबड्वाल छात्र महासंघ अध्यक्ष चुने गए है।जिसके बाद कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल सहित एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशीष को बधाई व शुभकामनाएं दी है।बता दे कि डीएसबी परिसर से अध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध करन सती ने एबीवीपी प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की थी।

कुमाऊं विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रमहा संघ चुनाव आयोजित किए गए l जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए l
सोमवार को छात्र महासंघ चुनाव। में कुमाऊं विश्वविद्यालय के हार्मिटेज भवन के महिला अध्ययन केंद्र में सुबह दस बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री गई है l जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, छात्रा उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई l जिसमें सभी पदों के लिए एक एक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई l इसके साथ ही 11 बजे से एक बजे एक नामांकन प्रकिया की गई, जिसके बाद एक बजे से दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई l जांच में सभी दस्तावेज़ सही पाए गए l चुनाव अधिकारी प्रो. नीलू लोधियाल ने बताया कि छात्र महासंघ में अध्यक्ष पद पर डीएसबी परिसर नैनीताल के आशीष कबड़वाल, उपाध्यक्ष पद पर, एमबीपीजी के रक्षित बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राजकीय महाविद्यालय गदरपुर की काजल, सचिव पद पर एनबीपीजी महाविद्याल के सचिन सिंह सामंत, उपसचिव पद पर राजकीय महाविद्यालय बाजपुर के पीयूष, व कोषाध्यक्ष पद पर पीएनपीजी महाविद्यालय रामनगर के रोहित नेगी निर्विरोध चुने गए l उसके बाद अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई l चुनाव प्रकिया को सफल बनाने में प्रेक्षक प्रो. डीएस बिष्ट, प्रो.ललित तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो . अमित जोशी, डॉ. गगन दीप होती, डॉ. आरसी जोशी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ अमित मलकानी, डॉ. सीबी जोशी, गणेश, सहित कुलानुशासक टीम प्रो. एच सी एस बिष्ट, डॉ. हिमांशु लोहनी, डॉ. पी एस अधिकारी, डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू, डॉ मोहित रौतेला, डॉ महेश आर्या, आदि मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था द्वारा सावन मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन।

एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्रा, सी ओ सुमित पांडे, सी ओ मल्लीताल हेम चंद्र पांडे, सी ओ तल्लीताल मनोज नयाल, एसआई दीपक बिष्ट ने सुरक्षा व्यवस्था बनाई l

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आयोजित दस दिवसीय 'सरस आजीविका मेला 2025' का भव्य समापन।
Ad Ad Ad