कैंची धाम के निकट रेस्टोरेंट मे चली गोली,लाइसेंसी बन्दूक से युवक की मौत।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- कैंची धाम क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक रेस्टोरेंट में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय आनंद सिंह, निवासी बेतालघाट, के रूप में हुई है। घटना देर रात की बताई जा रही है, गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस की जानकारी के मुताबिक जिस बंदूक से गोली चली, वह लाइसेंसी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा सके फिलहाल मामला संदिग्ध है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह घटना दुर्घटनावश हुई या किसी और कारण से वारदात हुई पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है और सभी पहलुऔ पर जाँच की जा रही है।