नैनीताल जनपद की ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक आयोजित।

खबर शेयर करें

नैनीताल: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नैनीताल के सभागार मे डॉ एच0सी0 पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता पर जनपद नैनीताल की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक मे समस्त नोडल अधिकारी, समस्त ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक लेखा प्रबंधक द्वारा प्रतिभाग किया गय.
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समस्त कार्यक्रमो की समीक्षा, प्रतिरक्षण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यकम 100 दिवसीय निश्चय शिवर आयोजन की समीक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की भौतिक एव वित्तीय समीक्षा, सुमन मातृ स्वास्थ, प्रधानमंत्री सुरिक्षत मातृत्व अभियान पर चर्चा एव समीक्षा , हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्ट पर समीक्षा, मातृ-मृत्यु एव शिशु मृत्यु , आशा प्रोत्साहन, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा, डी0ई0आई0सी0 एव ए0डी0बी0 की प्रगति पर विस्तृत चर्चा , शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, एन0सी0डी0, आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रगति की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के संबंधित नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये गये की राज्य एवं केंद्र के दिशानिर्देशानुसार दिये गये लक्ष्यों को ससमय प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना तैयार करें.
आपसी सामंजस्य करते हुए कार्य करे एवं लाइन डिपार्टमेंट के साथ कार्ययोजना के अनुसार सम्पर्क कर कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर तेजी लाये.बैठक मे डॉ तरुण कुमार टम्टा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0डी0 पांडे नैनीताल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0सी0 तिवारी, डॉ स्वेता भंडारी, डॉ कुमुद पंत, डॉ चन्द्रा पंत, डॉ गणेश धर्मसतु, डॉ अजय शर्मा , डॉ राजेश ढकरियाल, डॉ आर0के0 जोशी, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन से मदन मेहरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हेम जलाल, सरयू नंदन जोशी, पंकज तिवारी, बच्चन कालाकोटी, दीवान बिष्ट, सपना जोशी, हरेन्द्र कठायत, मनोज बाबू, गोपाल बिष्ट, राघवेंद्र रावत, पंकज जोशी, बसंत गोस्वामी, नंदन कांडपाल , अजय भट्ट, पारस साह, उपस्थित रहे. संचालन मदन मेहरा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण, सुरक्षात्मक व्यवस्था से सम्बंधित दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Ad Ad Ad Ad