नैनीताल:- श्री राम सेवक सभा द्वारा मल्लीताल बाजार मे श्री बारात का भव्य आयोजन किया । श्री राम सेवक सभा भवन ने प्रारंभ हुई राम बारात मल्लीताल बड़ा बाजार ,बीच बाजार ,वाल्मीकि मंदिर आर्य समाज रोड , बी डी पांडे रोड होते हुए वापस सभा भवन पहुंची । श्री राम ,सीता ,लक्ष्मण रथ पर सवार होकर निकले तथा बैंड की धुन के साथ जय श्री राम से वातावरण गुंजायमान हुआ ।बैंड ने आरती के साथ प्रारंभ होकर राम धुन तथा राम भजन प्रस्तुत किया । श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित राम बारात में रामानुरागी लोगों ने पुष्प वर्षा की तथा गेंदा के पुष्प श्री राम को अर्पित कर आशीर्वाद लिया । श्री राम बारात में रोशनी के साथ आतिशबाजी ,तथा अनार जलाए गए। श्री राम की आरती के साथ श्री राम सेवक सभा परिवार ने प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ रहे ,समृद्ध रहे तथा देश खुशहाल हो तथा प्रसाद वितरण हुआ । राम बारात में विधायक श्रीमती सरिता आर्या ,दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,संरक्षक गिरीश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह ,महासचिव जगदीश बवाड़ी ,अशोक साह ,विमल चौधरी , विमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,मुकुल जोशी ,हीरा रावत , प्रॉफ ललित तिवारी ,देवेंद्र लाल सह ,राजेंद्र लाल साह ,घनश्याम लाल साह ,अतुल साह ,मोहित लाल साह ,ललित साह ,भीम सिंह कार्की ,कैलाश जोशी ,हरीश राणा , भरत मेहरा ,अमर साह , जया पालीवाल, वन्दना पांडे , पुष्पा बवाड़ी , ,सुमन साह , कमलेश ढौंडियाल ,भारती साह ,मीनू साह ,प्रदीप जेठी ,डॉ मनोज बिष्ट ,धर्मेंद्र शर्मा सहित मातृ शक्ति ,सभा के सदस्य एवं बड़ी संख्या में राम अनुरागी लोग शामिल हुए ।








