नैनीताल में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन, 472 लोगों ने किया प्रतिभाग।

खबर शेयर करें

नैनीताल :- RUN FOR UNITY कार्यक्रम में युवाओं और पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई गई नगर में आयोजित कार्यक्रम में डॉट से कोतवाली मल्लीताल तक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें श्री ललित मोहन रयाल जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि रहकर सभी प्रतिभागियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई और हरी झंडी दिखाकर दौड़ का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल तल्लीताल, मल्लीताल, नाव चालक समिति के सदस्यों, सेंट मेरी, सेंट जोसफ, ऑल सेंट्स, लॉन्गव्यू, बिशप, पी0एम0 र 0इ0 कॉलेज तल्लीताल स्कूल के छात्र छात्राओं, थाना तल्लीताल, मल्लीताल, पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय नैनीताल एवं फायर सर्विस बल कुल 472 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल,श्री अमित कुमार सीओ नैनीताल, श्री सुमित पांडे सीओ रामनगर, श्री हेम चंद्र पंत प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री मनोज नयाल थानाध्यक्ष तल्लीताल समेत अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर नैनीताल में विज्ञान दिवस का आयोजन।
Ad Ad