राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम निर्धारण हेतु कार्यशाला आयोजित।

खबर शेयर करें

नैनीताल :कुमाऊं विश्वविधालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम निर्धारण हेतु कार्यशाला आयोजित की जा रही है ।कार्यशाला के उद्घाटन पर कार्यशाला के संयोजक प्रॉफ संजय पंत नए सभी का स्वागत किया तथा कहा कि पूरे प्रदेश में एक समान कोर्स लगाने हेतु यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है । कार्यशाला में पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविधालय प्रॉफ एम एम एस रावत ने कहा कि पूरे देश में एक समान पाठ्यक्रम चले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है तथा यह बहुत रचनात्मक कार्य है । कार्यशाला में बॉटनी ,रसायन ,गणित ,राजनीति शास्त्र हेतु आज कार्यशाला हुई जिसमें महत्पूर्ण निर्णय लिए गए । कार्य शाला में प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ,प्रॉफ चित्रा पांडे ,प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ सुषमा टम्टा , प्रॉफ नीता जोशी ,प्रॉफ शालिनी , डॉ धनी आर्य , डॉ हर्ष चौहान ,प्रॉफ रुबीना अमान , डॉ प्रभा पंत , प्रॉफ गीता तिवारी , प्रॉफ मिश्र , डॉ हृदेश कुमार , प्रॉफ पदम बिष्ट , प्रॉफ रजनीश पांडे ,प्रॉफ एम सी जोशी,सहित प्राध्यापक ,दिल्ली विश्वविधालय के एक्सपर्ट , अल्मोड़ा विश्वविद्यालय,श्री देव सुमन विश्वविधालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे ।