हल्द्वानी:एमबी मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान 9 वें दिन रविवार को पयर्टन विभाग और युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल ने बताया कि प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में 90 प्रतिशत सरकारी विभाग में सुरक्षा की दृष्टिगत पीआरडी जवानों की अहम भूमिका रहती है। कहा कि प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के पीआडी जवानों द्वारा 10 दिवसीय सरस मेला आजिविका 2025 में सुरक्षा में भी जवानों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने कहा पीआरडी स्वंय सेवक को उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हैं । बताया कि युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना, वीर चन्द्र गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास विकास योजना के तहत स्थानीय लोग अपने घरों को पर्यटकों के लिए होमस्टे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। जबकि वीर चंद सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि स्थानीय लोगों, बरोजगार युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना यह एक ऐसी योजना है, जिसमें 1 करोड़ से 5 करोड रू0 तक निवेश को प्रोत्साहित करती है। जिसमें स्टांप डयूटी में छूट और अनुदान शामिल है। कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्थानीय शिक्षिक युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराना एवं पलायन रोकना है।
कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, तहसीलदार धारी ललित मोहन तिवारी समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।



