लालकुआं/नैनीताल:-गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड की प्रतिष्ठित मिल, सेंचुरी पल्प एंड पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड लालकुआं में स्वीप टीम नैनीताल की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप,अशोक कुमार पांडे, स्वीप समन्वयक/मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता उपस्थित रहे। मिल के प्रबंधक नरेश चंद्रा और प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ स्वीप टीम ने श्रमिकों के अनुभव शेयर किये । कार्यक्रम का प्रारंभ मतदाता शपथ के साथ हुआ जिसे मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर.जायसवाल ने स्वीप की उपयोगिता और स्वीप के कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से बताया। उपस्थित सभी श्रमिकों ने अनिवार्य मतदाता पंजीकरण एवं मतदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रबंधन समिति के संजय सिंह और अवनीश त्यागी ने भी अपने मतदान सम्बन्धी अनुभव साझा किये। स्वीप टीम की ओर से राकेश लाल वर्मा, गोविंद मर्तोलिया और डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने प्रतिभाग किया ।साथ ही जिला निर्वाचन की ओर से कैंप लगाकर फॉर्म 6,7,8 की जानकारी भी प्रदान की गई। अंत में एक सुंदर वृहद मानव श्रृंखला बनाकर अनिवार्य मतदाता पंजीकरण एवं मतदान का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


