नैनीताल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद मल्होत्रा का आकस्मिक निधन, व्यापरियों में शोक की लहर।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं स्विफ्ट गिफ्ट एंड म्यूजिक शाॅप, माल रोड के स्वामी विनोद मल्होत्रा (75)का आज आकस्मिक निधन दिल्ली में हो गया है। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका दिल्ली में निजि अस्पताल मे इलाज चल रहा था। वे अपने पिछे पत्नी श्रीमती लता मल्होत्रा एक पुत्र दो पुत्रियों नाती पोतों से भरा पुरा परिवार छोड गये है।
इनके पुत्र अजय मल्होत्रा व्यवसायी है और मालरोड मे अपना प्रतिष्ठान चलाते है दोनो पुत्रियाँ विवाहित है।
उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में राजेंद्र परगाई, कमल जगाती, अनिल सेठ, जावेद, परवेज, नीरज,संदीप, शंकर, गुलाम नबी, नवीन तिवारी, रईस अहमद, निसार,रवि फर्त्याल, अमनदीप आनंद, विजय पाल,अजय पाल,दर्शन भंडारी, ने शोक संवेदना प्रकट की।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा सिलाई से संवारती जिंदगी।
Ad