ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025’ का आयोजन, भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में महत्वपूर्ण योगदान की अपील।

खबर शेयर करें

भीमताल/नैनीताल:- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल कैम्पस में सतर्कता विभाग उत्तराखंड द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025’ आयोजित किया गया।

निर्देशक सतर्कता डॉ वी मुरुगेशन ने उपस्थित सभी श्रोताओं को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी,इस संबंध में छात्रों द्वारा पूछे सवालों के जवाब दिए और सभी को भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  सबक:- एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान, चलती कार मे स्टंटबाजी करते युवकों का मल्लीताल पुलिस ने किया चालान,वाहन सीज।

छात्रों द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया जिसमें तेजस उप्रेती ने प्रथम, साहिल सिंह ने द्वितीय, अभिनव खरकवाल ने तृतीय स्थान अपने अभिनय कौशल के लिए प्राप्त किया। इस दौरान डाॅ फराह खान के निर्देशन में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  मां नैना देवी प्रांगण में "गंगा उत्सव'' कार्यक्रम का आयोजन, दीपदान व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित।

कार्यक्रम के दौरान ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के निर्देशक सेवा निवृत्त कर्नल श्री ए.के.नायर द्वारा सभी को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में निर्देशक सतर्कता डॉ वी मुरुगेशन ने अपील की गई कि सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सऐप नम्बर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

यह भी पढ़ें 👉  'फिट इंडिया वीक 2024' के तहत कराई गई निबंध प्रतियोगिता।
Ad Ad Ad