परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध वाहन संचालन के अभियोग में वाहनों के चालान व वाहनों को सीज किया गया ।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: परिवहन विभाग द्वारा नियम विरुद्ध वाहन संचालन के अभियोग में 74 वाहनों के चालान कर 08 वाहनों को सीज किया गया ।

डा गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन ) हल्द्वानी संभाग ने बताया कि आयुक्त महोदय द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को हेलमेट , सीट बेल्ट, ओवर स्पीड , रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट, फिटनेस , ई रिक्शा के द्वारा लाइट बंद कर संचालन करना , मोबाइल का प्रयोग करते हुए वाहन संचालन आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गयी। चैकिंग अभियान में तीन ई रिक्शा, चार ऑटो और एक पिकअप वाहन को भी सीज किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र , परिवहन कर अधिकारी विमल उप्रेती, प्रमोद कर्नाटक के द्वारा की गयी। प्रवर्तन कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक गिरीश कांडपाल, नंदन सिंह, चंदन सप्याल , चंदन डैला, अनिल , गोधन सिंह, मो दानिश ,कुमारी हंसी , महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
साथ ही सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण की गई ।