बेतालघाट में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

खबर शेयर करें

बेतालघाट/नैनीताल :शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट ,नैनीताल में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संगोष्ठी,पोस्ट प्रदर्शन एवं स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने स्वयं सेवियों को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा स्वामी विवेकानंद का जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा से भरा है। कठोपनिषद की सूक्ति -“उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती।” विवेकानंद जी ने शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने भारतीय दर्शन का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में किया । 1901 में विवेकानंद जी अपने भ्रमण के दौरान उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में गए बाद में उसे क्षेत्र में उन्हीं के नाम पर ध्यान केंद्र की स्थापना हुई । डॉ जयति दीक्षित ने कहा कि नरेंद्र से विवेकानंद का सफर आसान नहीं था । विवेकानंद जी का शुरुआती जीवन अभावों से भरा रहा । उनके जीवन एक प्रेरक प्रसंग छात्रों के साथ साझा किया। l डॉ० दीपक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का मार्गदशन सही दिशा में होने से न केवल व्यक्ति का विकास होता है बल्कि देश भी प्रगति के मार्ग में उत्तरोत्तर प्रगतिशील होता है।एन०एस०एस० प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने कहा कि विवेकानंद जी के विचारों को यदि आज का युवा अपने जीवन में अपनाता है तो वह एक सशक्त नागरिक बन कर देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है । कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.भुवन मठपाल ने किया ।
कार्यक्रम में डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ. तरुण कुमार आर्य, भाष्करानंद पंत, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित मोहन, प्रेमा देवी व एन.एस.एस की छात्रा इकाई में प्रतिभा, सुनीता, छाया पन्त, हिमानी पन्त आदि उपस्थित रहे।