हल्द्वानी:-रविवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने हल्द्वानी में आयोजित एशिया कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इंडिया की फेंसिंग टीम ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में कुल 17 देश के 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में 19 सितंबर से चल रही एशियाई कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या प्रतियोगिता का अंतिम मैच देखने स्टेडियम पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पदक वितरित कर सम्मानित किया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की संख्या बढ़ रही है और इससे यहां के खिलाड़ी भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि फेंसिंग जैसे पुराने खेल में उत्तराखंड को भी एक बड़ी ताकत बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अवस्थापना सुविधाऐं मजबूत होती हैं,और यहां के युवाओं का भी खेल के प्रति रुझान बढ़ता है। मैंने कहा कि राज्य में खिलाड़ी बनना एक गौरवशाली है सरकार खिलाने को इनाम राशि देने के साथ ही नौकरी भी दे रही है और सरकार द्वारा राज्य में निरंतर खेल अवस्थापना सुविधाओं को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि *उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन महत्वपूर्ण है।*
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान फेंसिंग में उत्तराखंड के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इस खेल के विकास के लिए अभी यहां काफी काम किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर खेल के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक है कि यहां हर घर से एक खिलाड़ी निकले।
समापन अवसर पर उपस्थित आयुक्त कुमाऊं व सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही सफल आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी इस आयोजन की सराहना की गई है,यह आयोजन उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करेगा, जो खेलों को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस प्रकार के आयोजन से राज्य के युवाओं को एक बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं और यहां के युवा इन खेलों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में खेलों को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र में विभिन्न निजी संस्थाएं भी आगे आकर खेल को आगे बढ़ा रही है, जिससे यहां खेल के अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, इराक फेंसिंग संगठन के महासचिव हसन घालिब, ईरान फेंसिंग संगठन के अध्यक्ष जायद हसन, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, अशोक दुधारे, डीके साहू, सुरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।




