उत्तराखंड:-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, हुए भावुक।

खबर शेयर करें

देहरादून। विधान सभा में कथित विवादित बयान को लेकर चर्चाओं में आए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने आज अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। इससे पहले आज कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की और नम आखों से अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विवादास्पद बयान दिया था। जिसे लेकर सदन के भीतर और बाहर जमकर बवाल हुआ था। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने मंत्री अग्रवाल से माफी मांगने की मांग को लेकर खूब तेवर दिखाए। वहीं विवाद ने तूल पकड़ा तो प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद जताया, लेकिन विवाद नहीं थमा। प्रदेशभर में उनके खिलाफ माहौल बना और जगह-जगह प्रदर्शन हुए। इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मां गंगा की तट पर पहुंचकर माफी भी मांगी थी। उनके बयान के विरोध में गैरसैंण और हल्द्वानी में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का भी आयोजन किया गया था।