श्रद्धांजली:-नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले की निंदा, मोमबत्ती जलाकर मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-आज नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल ने कल आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर किये गये कायराना हमले कि घोर निंदा करते हुए, इस हमले में मारे गए मृतकों कि आत्मा की शांति के लिए मल्लीताल,पंत जी की मूर्ति के समीप मोमबत्ती जलाकर मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करी।
नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा.भावना भट्ट ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि इस कायरतापूर्ण व नृशंस हत्याकांड के दोषियों व पाकिस्तान के विरुद्ध भारत सरकार ऐसी कठोर कार्यवाही करे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
श्रद्धांजली देने वालों में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता,जिला अध्यक्ष विधि कांग्रेस कमलेश तिवारी,अधिवक्ता कैलाश जोशी, सभासद मुकेश जोशी, अंकित चंद्रा,शांति भट्ट, आशा भट्ट, रईसा चिश्ती, लता तरुण, गीता मंडल, देवकी देवी, चंपा सनवाल,विमल चौधरी, प्रेम शर्मा,सुरेश चंद्रा, मनोज भट्ट,विरेंद्र सिंह बिष्ट,कैलाश अधिकारी, धीरज बिष्ट,बंटू आर्या,मनमोहन सिंह कनवाल,प्रमोद कुमार,ललित सिंह बोरा,कमल जोशी, दीपक मेहरा, ललित चनियाल,विनोद परिहार,आयुष कुमार, अभिषेक आर्या,विक्की राज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल नगर महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन।
Ad