नैनीताल : ए . टी . आई नैनीताल में कैपेसिटी बिल्डिंग अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के 42 अधिकारियों का दल प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद नैनीताल के शैक्षिक भ्रमण पर उपस्थित रहा। ई . ओ -1 दीपक गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षार्थियों का स्वागत किया गया व नगर पालिका नैनीताल की कार्यप्रणाली से दल को अवगत कराया। सी. ओ चंदन सिंह भंडारी व सी एमएम सीमा पाण्डेय द्वारा डे-एन. यू .एल.एम के तहत गठित समूहों द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महिला समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी नगर पालिका सभागार में लगाई गई व उपस्थित दल को अपने उत्पादों के विषय में जानकारी दी।प्रशिक्षार्थियों द्वारा महिला समूहों के उत्पादों की खरीदारी के साथ-साथ उनके उत्पादों की सराहना भी की गई। कार्यक्रम में ई . ओ दीपक गोस्वामी, सी एम एम सीमा पाण्डेय, सी ओ चंदन भंडारी,सोनू तिवारी,सीमा कुंवर, डी एम एम उमेश तिवारी सहित 30 महिला समूह उपस्थित रहे।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532