नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन नैनीताल ने बनाया छह अधिवक्ताओं का पैनल, जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग।

खबर शेयर करें

भवाली/ नैनीताल:- नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध को लेकर नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजते हुए कहा कि पीड़िता और उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे पोक्सो कोर्ट तक आना-जाना उनके लिए कठिन है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए पूर्व में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है। यदि नैनीताल मुख्यालय में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होता है तो पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सकेगा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नैनीताल बार एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया है जिसमें अधिवक्ता गोपाल सिंह कपकोटी, मनीष मोहन जोशी, पंकज सिंह चौहान ,सुभाष जोशी , मुन्नी आर्या और आकांक्षा शामिल हैं। यह पैनल पीड़िता की ओर से केस की पैरवी करेगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, दीपक दत्त पांडेय, प्रीति साह ,तारा आर्या, शंशाक कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद रहें