तृतीय दिवस:-05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल द्वारा आयोजित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप),26 किलोमीटर की नौकायन (सेलिंग) यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की।

खबर शेयर करें

नैनीताल :- 05 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल द्वारा संचालित बहुप्रतीक्षित “सेलिंग अभियान (मेनू कैंप)” का आज तृतीय दिवस पूरी उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। कैडेट्स ने इस दिन 26 किलोमीटर की नौकायन (सेलिंग) यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की, जिसके साथ शिविर की कुल नौकायन दूरी अब तक 88 किलोमीटर हो चुकी है। यह कैडेट्स की शारीरिक सहनशक्ति, धैर्य और टीम समन्वय का प्रमाण है।
आज के प्रशिक्षण सत्र में कैडेट्स ने सेलिंग, सेमा फोर तथा फायर फाइटिंग से संबंधित सामान्य ज्ञान जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया। सेमा फोर प्रशिक्षण के माध्यम से कैडेट्स ने नौसेना में प्रयुक्त झंडी संकेत भाषा को सीखा, वहीं अग्निशमन से संबंधित बुनियादी जानकारियों ने उनकी आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया क्षमता को विकसित किया।
यह शिविर “मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागी कैडेट्स आगामी दिनों में कुल 280 घंटे से अधिक नौकायन और प्रशिक्षण में भाग लेंगे। शिविर का उद्देश्य न केवल शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का निर्माण करना है, बल्कि लीडरशिप, नेवल अनुशासन, पर्यावरणीय चेतना और राष्ट्र सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करना है।
कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन मृदुल शाह ने आज के प्रशिक्षण की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि, “प्रतिकूल मौसम के बावजूद कैडेट्स की ऊर्जा और निष्ठा अद्वितीय है। यह देश की भविष्य की युवा शक्ति का स्पष्ट संकेत है।”
शिविर में आज भी एक्स ओ लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, सब-लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह, एसएमआई कमलेश, तथा मुख्य प्रशिक्षण स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। प्रशिक्षण में विक्रांत सिंह (चीफ पेट्टी ऑफिसर), रवि कुमार (पेट्टी ऑफिसर), सतीश शर्मा (लीडिंग कॉम्युनिकेशन) और सनी कुमार (पेट्टी ऑफिसर) ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
कैडेट्स में सीनियर कैडेट कैप्टन निष्ठा जोशी, सीसी बीना, सीसी प्रिंस, गौरव, साकेय, करन, अमन, उपासना, प्रीति, सृष्टि, शिवांगी, हर्षिता, माही, आरुषि, शिवानी, उमा, प्रगति, हर्ष, आरव, सागर, अनिरुद्ध, दिव्यांशु, गौरव कुमार, देव कुमार, तथा अर्जुन कुमार ने आज की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई और शिविर को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दानी मे मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्टॉप डायरिया व वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग अभियान का शुभारंभ।
Ad Ad