वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में बैठक,सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान दिलाए जाने की बात।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-मंगलवार को नैनीताल क्लब सभागार में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान आदि के सम्बन्ध में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखंड वैसे नागरिक जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती शांति मेहरा नवीन लाल वर्मा विधायक नैनीताल सरिता आर्या समेत वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण सहित अन्य संगठन के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ जनों की विभिन्न समस्याओं आदि के संबंध में चर्चा करते हुए वरिष्ठ जनों के कल्याण आदि के सम्बन्ध में सुझाव लिए गए।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से उन्हें सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान दिलाए जाने की बात रखी।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में भी वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान आदि के सम्बन्ध में विकास खंडवार परिषद की बैठक कराने के साथ ही समाज कल्याण एवं चिकित्सा विभाग द्वारा कैंप लगाए जाने का निर्णय लिया गया
बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने नैनीताल नगर में वरिष्ठ जनों के आवाजाही के लिए फुटपाथ, पार्को का निर्माण एवं नियमित साफ सफाई के साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन से रात्रि गस्त करने की मांग रखी। जिस पर ईओ नगर पालिका, लोनिवि और पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वय बंधन कार्ड को लेकर निशुल्क चिकित्सा उपचार किए जाने और
रेमजे अस्पताल में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण लगाने व चिकित्सकों की तैनाती की बात कही, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े।
उन्होंने बीट पुलिसिंग और समाज कल्याण विभाग के माध्यम से समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों विशेष रूप में जो वरिष्ठ नागरिक अकेले रहते हैं उनके बारे में समय समय पर जानकारी व उनकी कुशल लेने की मांग रखी। इसके अतिरिक्त नगर में निराश्रित पशुओं से वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा किए जाने सहित आवारा कुत्ते, बंदर आदि की समस्या का निदान करने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मॉर्निंग वॉक और साइकिल ट्रैक सहित जगह-जगह बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था, व मनोरंजन क्लब एवं पार्कों में निर्माण के लिए स्मृति वाटिका की व्यवस्था किए जाने हेतु पार्क बनाए जाने की मांग की। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के दिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने की प्रथम एवं परंपरा को निरंतर किए जाने की मांग की।
बैठक में परिषद के सदस्यों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ पूर्व में आयोजित बैठक में रखी गई समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया गया, जिस पर परिषद और वरिष्ठ नागरिकों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
बैठक में अपर जिला अधिकारी ने बताया आगामी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन् दिवस जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सहयोग से भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद (दायित्व धारी ) नवीन वर्मा, शांति मेहरा, विधायक सरिता आर्या,वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे, महामंत्री डीके पांडे, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नैनीताल अध्यक्ष मंजू बिष्ट,जनहित संस्था के जगमोहन बिष्ट पीडी पांडे, एस पी यातायात डा जगदीश चंद, उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक, ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  काष्ठ कला में निपूर्ण खड़क सिंह मचा रहे कुमाऊँनी गीतों की धूम।
Ad