नैनीताल:- नगर में प्रवेश पर लिए जाने वाला टोल एवं नगर पालिका नैनीताल के मुख्य आय स्रोत के रूप में जाने -जाने वाले लेक ब्रिज टोल 2025 -26 के लिए निविदा प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई । इस वर्ष ठेका 2.88 करोड़ में उमेश मिश्रा के नाम रहा, पिछले साल लेक ब्रिज का ठेका दो करोड़ 15 लाख में हुआ था।इस वर्ष में पालिका की आय में 73 लाख बढ़त हुई हैl कमेटी द्वारा लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए मैदान को एक वर्ष के लिए ठेके में देने के लिए निविदा प्रक्रिया हुई। निविदा की न्यूनतम धनराशि दो करोड़ 36 लाख तय थी। लेक ब्रिज चुंगी के लिए पांच आवेदन डाले गए थे। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थेl
नैनीताल लेक ब्रिज टोल 2025-26 के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी,2.88 करोड़ में हुआ लेक ब्रिज का ठेका।
