नैनीताल। नगर पालिका नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित 15 सभासदों को शपथ 7 फरवरी शुक्रवार को दिलाई जाएगी बता दें उत्तराखंड के नागर निकायों व नागर निगमों के नव निर्वाचित अध्यक्षों/मेयरों की शपथ ग्रहण करने की तिथि 7 फरवरी निश्चित की गई है।
नगर पालिका नैनीताल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल समेत नवनिर्वाचित सभी 15 सभासद क्रमश भगवत रावत, सपना बिष्ट, मनोज साह जगाती, गजाला कमाल, मुकेश जोशी मंटू, जितेंद्र पांडे जीनू, गीता उप्रेती, लता दफौटी, सुरेंद्र कुमार, काजल आर्या, शीतल कटियार, रमेश प्रसाद, पूरन सिंह बिष्ट, अंकित चंद्रा, राकेश पवार डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा ,जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 11:00 बजे होगा।
सात फरवरी को होगा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और नवनिर्वाचित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह।
