स्टेडियम में बिछड़ी बालिका को सुरक्षा कर्मियों ने मां से मिलाया।

LekhaniNews
खबर शेयर करें

हल्द्वानी : गौलापार स्टेडियम में आज उड़ीसा और हरियाणा के मध्य फुटबॉल मैच देखने एक महिला अंजुम निवासी सफदर का बगीचा बनभूलपुरा अपनी 07 वर्ष की बालिका के साथ गौलापार स्टेडियम में आई थी। इसी दौरान अचानक उसकी पुत्री भीड़ में कही बिछड़ गई। परेशान महिला ने तत्समय गौलापार परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बेटी की गुम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही स्टेडियम परिसर में तैनात पुलिस तथा SSB के सुरक्षा कर्मियों द्वारा तत्काल संयुक्त रूप से खोजबीन कर बालिका को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। मां की लौटी मुस्कान पुलिस का जताया आभार।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 'फिट इंडिया वीक 2024 'का हुआ शुभारंभः
Ad