नैनीताल:-कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने आज वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी जी का स्वागत किया । वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी को शॉल उड़ाकर तथा पौधों के फ्लायर , तथा श्री नंदा देवी महोत्सव का कैलेंडर तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई मोमबती भेट कर उनका स्वागत किया गया । कूटा ने उम्मीद की है कि विश्वविद्यालय के विकास के कार्य उनके आना से और तेज गति से आगे बढ़ेंगे । उल्लेखनीय है कि कमलेश भंडारी ने डीएसबी से शिक्षा ग्रहण की तथा वर्तमान में वरिष्ठ कोषाधिकारी नैनीताल तथा वित्त नियंत्रक कुमाऊं विश्वविद्यालय के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है । स्वागत करने वाले में कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ उमंग सैनी ,डॉ अनीता आर्य डॉ विजय कुमार ,,डॉ मोहित सनवाल , डॉ राजेंद्र बोरा , तारा रीखोला ,कैलाश जोशी आदि शामिल रहे ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा’ द्वारा वित्त नियंत्रक का स्वागत, विश्वविद्यालय के विकास कार्यो को मिलेगी तेज गति।
