नैनीताल पुलिस स्टंटबाजी करते युवकों को सिखाया सबक,ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ चालान भी।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- नगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक जान जोखिम में डाल कर नैनीताल माल रोड में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते दिखाई दे रहे थे। यह वीडियो आम जनता में गलत संदेश फैलाने वाला एवं कानून की अवहेलना करता हुआ प्रतीत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा की वैष्णवी का बी.एन.वाई.मे हुआ चयन, मिला 22 लाख रुपये सालाना का पैकेज।
यातायात प्रभारी नैनीताल श्री वेद प्रकाश द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवको की पहचान 1-चालक अक्षय मल्होत्रा निवासी गुरुनानकपुरा यमुनानगर हरियाणा

2- हरदीप ठाकुर निवासी फर्कपुर यमुनानगर हरियाणा
3- दीपक शर्मा निवासी मायापुरी कालोनी हरियाणा के रूप में की गई।
चालक का चालान कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण तथा अन्य के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

 पुलिस द्वारा युवकों की काउंसलिंग करते हुए उसे भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। युवक ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगपत्र दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

स्टंट करना अपराध है
यह न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में डालता है।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिकन शिगवे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के साथ मॉल रोड पर नैनीताल पुलिस।

नैनीताल पुलिस की अपील—
“सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।”
आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।