नैनीताल:-कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल(कूटा) ने नैनीताल में हुई घटना की कड़ी निंदा की है और इसे शर्मनाक बताते हुए गहरा रोष व्यक्त किया है। कूटा ने मांग की है कि घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
कूटा ने जनसामान्य से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, जिससे जनजीवन सामान्य हो सके और क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे। हमें विश्वास है कि प्रशासन जल्द ही उचित कार्यवाही करेगा और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएगा।
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार, प्रो.नीलू लोधीयल , डॉ दीपक कुमार, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.रितेश साह, डॉ.पैनी जोशी , डॉ.दीपिका पंत, डॉ रितेश साह ,डॉ युगल जोशी सहित मेजर प्रो.हरीश बिष्ट इत्यादि ने ज्ञापन दिया।