बागेश्वर। लेखनी न्यूज़ नेटवर्क
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत जनपद बागेश्वर में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से मॉडल सीएफ ऊर्जा स्पेशल सहकारिता में सक्षम सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सहायक संख्या अधिकारी डीआरडीए नरेंद्र पालनी, सहायक खंड विकास अधिकारी बी.सी. उपाध्याय, LDM शंकर सिंह दुक्ताल, डीटीई एनआरएलएम नीरज कुमार जोशी, तथा नरेश प्रसाद झल्डियाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में IDM श्री दुक्ताल ने MCLF सदस्यों को बैंकिंग सेवाओं, सरकारी योजनाओं एवं बीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की। योजनाओं से जुड़े फॉर्म भी वितरित किए गए ताकि कोई भी लाभार्थी सरकारी सुविधा से वंचित न रह सके।
मुख्य अतिथि श्री पालनी ने सक्षम सेंटर के उद्घाटन पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस केंद्र का अधिकतम उपयोग समूह सदस्यों की वित्तीय सशक्तिकरण में होना चाहिए। वहीं, सहायक खंड विकास अधिकारी श्री उपाध्याय ने इसे NRLM योजना के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में सराहनीय कदम बताया।
RFC नरेश प्रसाद झल्डियाल ने वित्तीय साक्षरता पर विशेष जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन जिला थीमेटिक एक्सपर्ट नीरज कुमार जोशी ने किया और सभी अतिथियों व सीएलएफ सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर दिनेश तिवारी, NRO सोनू कुमार, IPRP आशा, चंपा बिष्ट सहित बड़ी संख्या में समूह सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम की कार्यकुशलता की सभी ने सराहना की।
मुख्य बिंदु (Highlights):
- सक्षम सेंटर से ग्रामीण महिलाएँ होंगी वित्तीय रूप से सशक्त
- बैंकिंग, बीमा और सरकारी योजनाओं की मिली विस्तृत जानकारी
- लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए फॉर्म वितरित
- कम समय में उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ करने पर टीम की सराहना


