कौसानी/अल्मोड़ा:- उत्तराखंड के स्विट्जरलैंड के रूप में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी यहाँ का पर्यटन कारोबार अपने आप में एक मिसाल है, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह (से नि) के इस बार के कौसानी दौरे से कौसानी के पर्यटन कारोबारी काफी उत्साही रहे, राज्यपाल से पर्यटन को लेकर होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता काफी सकारात्मक रही ।
इस दौरान होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री बी डी जोशी के पर्यटन कारोबार में लंबे अनुभव को राज्यपाल ने काफी सराहा और पर्यटन के क्षेत्र उनके सराहनीय प्रयासो को और अनुभव को पुस्तक का स्वरूप दिलाने का आश्वासन भी दिया।
नगर के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ होटल व्यवसायी बी डी जोशी को राज्यपाल ने प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया और श्री जोशी द्वारा कई दशक पहले पर्यटन के क्षेत्र में किए गए प्रयोगों की जानकारी ली ,विशेष तौर पर पिंडारी आदि ग्लेशियर के लिए ट्रेकिंग टूर की शुरुआत प्रमुख रही।
81 वर्षीय श्री जोशी ने पर्यटन नगरी नैनीताल में भी अपने शुरुआती दौर में टूर एवं ट्रेवल्स व्यवसाय को एक नये आयाम तक पहुँचाया,जो की नई पीढी के लिए प्रेरणा स्रोत है। राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर नैनीताल नगर के होटल व्यावसायी एवं व्यापारियों में हर्ष की लहर रही और उन्के परिचितो का शुभकामनाऔ का सिलसिला लगा है।
श्री जोशी ने बताया कि राज्यपाल के स्तर से मिले आश्वासन से संगठन काफी उत्साहित है।एसोसिएशन ने कौसानी को प्रमुख योग स्थल के रूप मे विकसित करने की माँग की,इस पर राज्यपाल महोदय की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही।
राज्यपाल से मुलाकात करने वालो मे एसोसिएशन अध्यक्ष बबलू नेगी, सचिव गजेंद्र मेहरा, बी डी जोशी,राजेश खर्कवाल और कृष्ण सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।



