जनहित संस्था,नैनीताल की आम बैठक संपन्न,नगर के विभिन्न सार्वजनिक मुद्दों पर विचार विमर्श।

खबर शेयर करें

नैनीताल:-जनहित संस्था की आम बैठक आज मल्लीताल स्थित श्री राम सेवक सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री जगमोहन बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। महासचिव महेश चन्द्र आर्या ने बताया कि बैठक में संस्था द्वारा विभिन्न सार्वजनिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम नैनीताल शहर में सार्वजनिक रूप से उत्कृष्ट समाजसेवी व कार्यकर्ता को सम्मानित करने पर विचार किया। सदस्यों से आग्रह किया गया कि ऐसे समाजसेवी का नाम संस्था के समक्ष रखे। इसी क्रम में श्री जगमोहन सिंह बिष्ट, महेश चन्द्र आार्य व श्रीमती दिव्या साह द्वारा समाजसेवियों के नाम सुझाएं गये। इसके अलावा बी०डी०पाण्डे चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर पुनः पत्राचार कर कार्यवाही की जाये। नैनीताल में जिलाधिकारी नैनीताल व लोक निर्माण विभाग को पूर्व में पार्किंग की उचित व्यवस्था न किये जाने पर आक्रोश प्रकट किया गया। अगले बिन्दु पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन नवम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह में किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नगरपालिका परिषद् नैनीताल को संस्था द्वारा बी०एम०साह पार्क के सम्मुख स्थान पर एक सुलभ शौचालय बनाये जाने के अनुरोध पर कोई कार्यवाही न होने पर आश्चर्य व्यक्त किया गया और इस सम्बन्ध में पुनः आगे पत्राचार किया जाये। संस्था द्वारा गोलघर से पुराना घोड़ा स्टैण्ड तक परिष्ठ नागरिकों के आवागमन हेतु रैम्प हेतु लिखे पत्र पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर पुनः पत्राचार कर अनुरोध किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात , विभिन्न समस्याओं पर दिया ज्ञापन ।

बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा माल रोड में रात्रि 8:00 बजे के उपरान्त ई-रिक्शा संबालित न होने पर अत्यधिक आक्रोश प्रकट किया, इस अव्यवस्था से सामान्य जन के लिये रात्रि के समय काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस सम्बन्ध में ई-रिक्शा रात्रि में 8:00 बजे से 10:30 बजे तक चलाये जाने के लिये पत्राचार किया जाये।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी द्वारा नैनीताल नगर में जलभराव को लेकर बैठक, विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश।

बैठक के अन्त में स्थानीय स्तर पर दिवंगत हुए श्री मनोज तिवारी, पूर्व सभासद नगरपालिका श्रीमती गजाला खान, पूर्व सभासद व स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी श्रीमती पदमा साह की आत्मा की शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अलर्ट:- नैनीताल जनपद मे एक दिवसीय अवकाश घोषित।

बैठक में श्री जगमोहन सिंह बिष्ट जी के अलावा श्री अशोक साह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती दिव्या साह उपाध्यक्ष, श्री महेश चन्द्र आर्या महासचिव, श्री भुवन कुमार आर्य, श्री रईस अहमद, श्री सिद्धार्थ बिष्ट, श्रीमती चन्द्रा पन्त, श्री विजय साह, श्री वकीलउ‌द्दीन, जी०के०ए गौरव बब्बी इत्यादि उपस्थित थे।

Ad Ad