नैनीताल। मंगलवार अयारपाटा क्षेत्र में कॉटेज में आग लग गई, निकटवर्ती स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी l इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सोमवार देर रात्रि लोगों ने देखा की नवनिर्मित कॉटेज में आग लगी हुई है, जिसकी सूचना फायर टीम को दी गई मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चला है, अज्ञात कारणों से लगी इस आग में अराजक तत्वों का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने अपने घरों से पानी भरकर आग बुझाने में मदद की, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने में अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय, मनोज कुमार ,नीरज कुमार, किशोर कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह ,गोपेश पधानी, विनोद रावत ,आनन्द गिरी, आदि रहे।

