नैनीताल मे डी.एस.बी. परिसर छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, परिणाम घोषित अध्यक्ष करण सती, 29 व 30 सितम्बर को अवकाश।

LekhaniNews
खबर शेयर करें

नैनीताल:- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, डी.एस.बी. परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव-2025 के अंतर्गत 27 सितम्बर 2025 को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के लिए परिसर में 15 बूथ बनाए गए थे।

मतदान के उपरांत मतगणना एवं परिणाम घोषित किए गए तथा शपथ ग्रहण भी सम्पन्न हुआ।
घोषित परिणाम इस प्रकार हैं –

अध्यक्ष पद विजेता – करण सती

उपाध्यक्ष (छात्रा) पद विजेता – तनिषा जोशी

उपाध्यक्ष पद विजेता – दिनेश चन्द्र

यह भी पढ़ें 👉  महानिदेशक सूचना ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया,मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की समस्याओं को जाना।

संयुक्त सचिव पद विजेता – जय वर्धन चन्द्र

सांस्कृतिक सचिव पद विजेता – भावेश विश्वकर्मा

कला संकाय प्रतिनिधि पद विजेता – करण कुमार

अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात निम्न पदाधिकारी इस प्रकार है –
सचिव – आयुष आर्य
कोषाध्यक्ष -शिवेश कुमार
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-आशीष कबड़वाल
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि – वेदांत पांडेय
विधि संकाय प्रतिनिधि – याशिका करगेती
जैवविज्ञान संकाय – अतुल रावत

चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी व पर्यवेक्षक प्रो. डी एस बिष्ट ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।
चुनाव आयोजन में में विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता छात्र कल्याण के सदस्य, मुख्य प्रॉक्टर व प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्य, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगणों ने उपस्थित रहकर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व रक्तदाता दिवस पर 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

छात्र संघ चुनाव सम्पन्न होने पर डी.एस.बी. परिसर नैनीताल में 29 व 30 सितम्बर को अवकाश घोषित

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, डी.एस.बी. परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव-2025 की मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर परंपरा के अनुसार निदेशक एवं नव -निर्वाचित अध्यक्ष करण सती द्वारा 29 व 30 सितम्बर 2025 को परिसर में अवकाश घोषित किया गया है।
छात्र संघ चुनाव के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत तथा चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देने वाले सभी छात्रों, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन का भी सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति से कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने की शिष्टाचार भेंट।

Ad Ad Ad