ज़िला न्यायालय के अधिवक्ता चैम्बर निर्माण की मांग को लेकर रहे कार्य से विरत, प्रदेश व्यापी आंदोलन को दिया समर्थन।

खबर शेयर करें

नैनीताल :- देहरादून में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर निर्माण की मांग को लेकर बार कॉउन्सिल ऑफ़ उत्तराखंड के प्रदेश व्यापी आंदोलन को समर्थन देते हुए ज़िला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एक सभा आयोजित की, जिसमें सभा का संचालन करते हुए सचिव दीपक रुवाली ने कहा कि प्रदेश के साथ साथ ऐसे स्थानो पर भी अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर निर्माण किये जाये, जहाँ अधिवक्ताओं को संसाधन उपलब्ध नहीं है, उनकी छत के बारे में कोई सोचने वाला नहीं है, कुछ जगह तो ऐसी हैं जहाँ कोर्ट फीस तक उपलब्ध नहीं होती है, अन्य सुविधायें तो क्या मिलेंगी, इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने श्री रुवाली की बात का समर्थन करते हुए मूलभूत सुविधाओं व अधिवक्ता एकता चैम्बर निर्माण व संगठन की मजबूती की बात कही, वहीँ पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुयाल व तरुण चंद्रा, रवि शंकर आर्या ने चैम्बर निर्माण, नए अधिवक्ता के हित के साथ, यहां से जा चुके न्यायिक कार्य ज़िला न्यायालय में वापस लाने की बात कही, वहीँ
अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष नीरज साह ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश स्तर पर चैम्बर निर्माण की बात हो रही है हमारी मांग है कि तहसील स्तर पर व मुख्यालय स्तर पर भी अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बनने चाहिए और यहां जिस प्रकार सरकार की दमनकारी नीति हो गयीं है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, सरकार द्वारा नोटरी अधिवक्ताओं से दस वर्ष के पश्चात् लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराये जा रहे हैं जो अन्याय पूर्ण है, जिस नोटरी अधिवक्ता ने नोटरी सेवा में अपना पूर्ण जीवन नोटरी को समर्पित कर दिया हो, ऐसा करके उसके लिए संकट उत्पन्न हो जायेगा, साथ ही नए अधिवक्ताओं के लिए कहा कि जब तीन वर्ष की मेहनत के पश्चात लॉ स्टूडेंट, अधिवक्ता बनकर आता है तो उसे अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE)परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है, और परीक्षा देने के लिए पूरे उत्तराखंड में केवल दो ही सेंटर बना रखें हैं, जिससे पूरे प्रदेश के नए अधिवक्ताओं को खासा समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हमारी मांग है कि या तो समस्त ज़िलों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएँ अथवा AIBE की ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जाये, सभा का संचालन सचिव दीपक रुवाली ने किया, ज़ोरदार नारेबाज़ी के साथ सभा का समापन किया गया तथा समस्त अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्यों से विरत रहे | देहरादून में चैम्बर निर्माण की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के समर्थन में ज़िला बार एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे…

यह भी पढ़ें 👉  "ओम् जय जगदीश हरे" :-आध्यात्मिक उन्नति, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि के साथ घर के वातावरण में शुद्धता के लिए.......
Ad Ad Ad