कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ‘कूटा ‘के शिष्टमंडल ने की उच्च शिक्षा सचिव से मुलाकात।

खबर शेयर करें

नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविधालय शिक्षक संघ उटा के शिष्टमंडल ने आज नैनीताल में उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिन्हा से मुलाकात की तथा ज्ञापन दिया । कूटा ने सचिव से आग्रह किया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार 10 वर्ष की संविदा सेवा कर चुके प्राध्यापक एवं कर्मचारियों को विनियमित किया जाय। संविदा में कार्य कर रहे प्राध्यापकों का वेतन 57700 करने का शासनादेश करने तथा 10 वर्ष प्रोफेसर सेवा पर लेवल 15 दिया जाय एवं आवास की मरम्मत हेतु तथा नए आवास हेतु 20 करोड़ का अनुदान दिया जय । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों लिए इंडस्ट्री तथा विश्वविद्यालयों में करार किया जय कूटा ने सचिव का धन्यवाद भी किया । शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ रिशेंद्र कुमार ,डॉ हर्ष चौहान शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर नैनीताल और नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से संविधान दिवस का आयोजन ।
Ad Ad Ad Ad