जमानत में आए अपराधी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद।

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस को जमानत पर जेल से बाहर आए नशे के तस्कर को पुनः नशे की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 22.02.2025 को पुलिस टीम द्वारा आंवला चौकी से आगे गौलपुल की और सड़क किनारे बने यात्री शेड के सामने से एक नशे के अपराधी जो कि मेडिकल के आधार पर जमानत पर बाहर था, पुनः अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नशे की तस्करी कर रहा था को नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने बताया कि उसने ये नशीले इंजेक्शन बहेड़ी, उत्तर प्रदेश से खरीदे थे।
पुलिस टीम मे शामिल थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ,उ0 नि0 जगवीर सिंह, कानि0 ना0 पु0 दिलशाद अहमद, हे0 का0 ललित कुमार (SOG), कानि0 संतोष कुमार (SOG)।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में हुड़दंग और गाड़ियों की रेस कर जश्न मनाया ,नये साल में खुद को हवालात में पाया।
Ad