मुख्य न्याय रक्षक ने दिलाया युवक को दोहरा जीवनदान, मानसिक अवसाद से पीड़ित व्यक्ति को कराया दोषमुक्त।

खबर शेयर करें

नैनीताल: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता सोहन तिवारी (चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल), नैनीताल द्वारा दमदार पैरवी कर पीड़ित को दोहरा जीवनदान दिलाया गया।
ज्ञात हो की जिला कारागार नैनीताल में विचाराधीन अभियुक्त मो0 वसीम उर्फ राजू काली पुत्र निजामुद्दीन ने कारागार मे अपने आप पर आत्मघाती हमला करआत्महत्या का प्रयास किया जिसकी एफo आईo आरo कारागार नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल, नैनीताल में की गयी।
अधिवक्ता सोहन तिवारी ने ने बताया की मो0 वसीम उर्फ राजू काली को कारागार में आत्महत्या के प्रयास करने वाले व्यक्ति को मानसिक तनाव में होने की उपधारणा की जाती है, जिस कारण साक्ष्य के अभाव में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोष मुक्त किया गया।