हल्दूचौड़ की सीमा बनी आत्मनिर्भर,महिलाओं के लिए बनी मिसाल।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- विकासखंड हल्द्वानी के हल्दूचौड़ निवासी सीमा आर्या आत्मनिर्भर महिला के रूप में समाज के सामने मिसाल बनी हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित REAP परियोजना से उन्हें 75,000 रुपये की सहायता राशि मिली। इस राशि में से 22,500 रुपये की सब्सिडी भी सरकार द्वारा दी गई।

इस सहयोग से सीमा ने साइकिल रिपेयरिंग और टायर वर्क की दुकान खोली। साथ ही दुकान के लिए आवश्यक कंप्रेशर और टायर भी खरीदे। मेहनत और लगन से काम शुरू करने के बाद अब सीमा हर महीने 20 से 22 हजार रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं।
केवल इतना ही नहीं, सीमा ने अपने व्यवसाय से दो अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। वह बताती हैं कि यह सब राज्य सरकार की योजनाओं और REAP परियोजना से मिली मदद के कारण ही संभव हो पाया।
सीमा आर्या ने सरकार और REAP परियोजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने उन्हें नया जीवन दिया है और आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  'इंटरनल कम्पलेंट कमेटी' की अध्यक्ष ने महिला पुलिस विभाग में की गोष्ठी, अधिकारों के बारे में दी जानकारी।

आज सीमा की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत की कहानी है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि राज्य सरकार की योजनाएँ वास्तव में लोगों को रोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फागोत्सव में होलियारों ने लाल,पीले,बैंगनी,केसरिया, रंगो के साथ मनाया होली जलूस।
Ad