उपलब्धि:उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि दी।

खबर शेयर करें

नैनीताल: उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को पटवाडांगर में 26.4 एकड़ भूमि दी है। यह उपलब्धि कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. दीवान एस रावत के एक डेढ़ वर्ष कार्यकाल की सफलता के बाद हासिल हुई है। कूटा ने उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत , मुख्य सचिव तथा सचिव उच्च शिक्षा को इस सकारात्मक कार्य के लिए लिए धन्यवाद देते हुए कुलपति प्रो.रावत के इस महत्वपूर्ण सफलता की सराहना तथा धन्यवाद करते हुए कुलपति प्रो दीवान रावत को पुष्प गुच्छ दिए तथा शाल पहनाकर अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया तथा मिष्ठान वितरण किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कहा इससे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का शिक्षा संकाय सहित व्यावसायिक केंद्र पटवाडंगर में स्थापित करने में सफलता मिलेगी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित।

इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी और महासचिव डॉ विजय कुमार, डॉ दीपा आर्या उपस्थित रहे।