नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय, डीएसबी परिसर में सोमवार को 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 89 मेधावी विद्यार्थियों (63% छात्राएं) को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए पदक और 201 पीएचडी शोधार्थियों (66% छात्राएं) समेत 19,570 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम मे प्रमुख सम्मान:
• अभिनेता ललित मोहन तिवारी को कला और रंगमंच में राष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए डी-लिट से सम्मानित किया गया।
• शिक्षा और नवाचार में विशेष योगदान के लिए प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
समारोह का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल और कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, और कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा, “यह केवल डिग्रियों का वितरण नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति समर्पण और भविष्य के नए पड़ाव की शुरुआत है। युवा पीढ़ी भारत को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है।”
कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला:
• नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में विश्वविद्यालय ने 51-100 श्रेणी में स्थान पाया।
• फार्मेसी विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर 62वां स्थान हासिल किया।
• आंतरिक शोध निधि के तहत 65 शिक्षकों को 1.25 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान प्रदान किया गया।
• छात्रों के शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए “टैलेंट हंट” कार्यक्रम के तहत 30 लाख रुपये का वार्षिक बजट निर्धारित किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कुमाऊं विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने की घोषणा की। यह विश्वविद्यालय को मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (MERU) के रूप में विकसित करने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।”
डा. रावत ने राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कुमाऊंनी, गढ़वाली, और जौनसारी भाषाओं के पठन-पाठन को लागू करने की जानकारी दी।
समारोह ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों की उपलब्धियों को मान्यता दी और कुमाऊं विश्वविद्यालय को शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की। इस अवसर पर राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री, कुलपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर दिव्या जोशी उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी पी एन मीना सहित विद्यार्थी और गुरुजन मौजूद रहे।