शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से की शिष्टाचार मुलाकात , विभिन्न समस्याओं पर दिया ज्ञापन ।

खबर शेयर करें

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने कुलपति से शिष्टाचार मुलाकात कर दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए उनके नेतृत्व के लिए पुष्पगुच्छ के साथ बधाई दी । कूटा ने मुलाकात के दौरान प्राध्यापकों को विभिन्न समस्याओं के लिए भी ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कूटा ने प्राध्यापकों के प्रमोशन , करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत अतिरिक्त वेतन वृद्धि, अतिरिक्त वेतन वृद्धि का एरियर का भुगतान तथा आंतरिक शोध परियोजना के फंड को सहायक लेखाधिकारी के खाते में ट्रांसफर करने एवं अधिकृत करने की शीत अवकाश की बात की। कूटा शिष्टमंडल में कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा कूटा महासचिव डॉ विजय कुमार ने मुलाकात की।