हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार मे आज ‘स्वच्छता ही सेवा’ “स्वच्छोत्सव 2025” (18 सितंबर, 2025 से 23 सितंबर, 2025) अभियान के तहत धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार के परिसर और समीप के जगहों पर स्वच्छता का कार्य किया गया। इस स्वच्छता अभियान को डॉ. अंकुर नेहरा एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण के नेतृत्व में संपन्न किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत एनएसएस के अनेकों स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया और साफ–सफाई के लिए मनोयोग से श्रम दान किया और महाविद्यालय परिसर और आस–पास के जगहों को साफ करके अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित किया।




