नैनीताल:- नगर के प्रतिष्ठित कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप मे कार्यरत सुनील साह आज 33 वर्षो के अपने स्वर्णिम कार्यकाल को पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हुए।
श्री साह निर्मल स्वभावी,मृदुभाषी, समाजसेवी एवं एक लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं, अपने कार्यकाल में कुशल वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में श्री साह का साथी अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति हमेशा सहयोगपूर्ण व्यवहार रहा और वो सदैव अपने कार्यकाल के दौरान सभी के प्रेरणा स्रोत रहे,आपकी कार्यशैली,आपका अनुशासन और सरलता हमेशा सभी को आकर्षित करती रही है जो हमेशा अधिनस्थो के लिए प्रेरणा स्वरुप रहा।
विदाई समारोह मे सभी ने श्री साह के बैंक के लिए किए योगदान और उनकी उपलब्धियों को सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाओं को व्यक्त किया ।



 

 
			
