नैनीताल:- नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बिड़ला के पूर्व उप-प्राचार्य श्री चंदन सिंह पवार (78 वर्ष) का हृदयाघात से कल आकस्मिक निधन हो गया। अंतिम संस्कार कल (बुधवार) को प्रातः 8 बजे पाइन्स घाट, नैनीताल पर किया जाएगा।
नगर मे ‘पवार सर’ के नाम से प्रसिद्ध जाने माने शिक्षक श्री चंदन सिंह पवार ने वर्ष 1969 में बिड़ला विद्या नैनीताल से अध्यापन शुरू किया और 2009 में सेवानिवृत्त होने के बाद इनकी कार्यकुशलता, व्यावहारिकता और प्रसिद्धि को देखते हुए संस्थान ने आपको 3 वर्ष का अतिरिक्त कार्यकाल 2012 तक का प्रदान किया। अपने कार्यकाल में संचार कौशल, श्रवण कौशल, सहयोग, अनुकूलनशीलता, सहानुभूति के साथ प्रभावी शिक्षण की अन्य विशेषताओं से कक्षा में आकर्षक उपस्थिति, वास्तविक दुनिया में सीखने का महत्व, सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान और सीखने के प्रति आजीवन प्रेम कौशल को निखारने और विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने में मदद करना, अच्छे संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण में छात्रों का शैक्षणिक और व्यक्तिगत मार्गदर्शन करते, वे मार्गदर्शक, प्रेरक और आदर्श के रूप में कार्य करते और बाहर भी छात्रों को प्रभावित करते।
उनके निधन पर पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, शिक्षाविद लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अधिवक्ता कैलाश तिवारी, उमेश तिवारी पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग नैनीताल राजेन्द्र परगाई, , अवकाशप्राप्त मेजर मीना पाल, विभागाध्यक्ष (पत्रकारिता) कुoविoविo गिरीश रंजन तिवारी, आशीष बजाज, देवेन्द्र लाल, आलोक अस्थाना,टीoसीoभट्ट, गणेश अधिकारी, सभासद पूरन सिंह बिष्ट, बीoडीo पालीवाल, कमल जगाती,अनिल सेठ एवं अन्य सगंठनो, बुद्धिजीवियों, शिक्षण संस्थानों, पत्रकारों, राजनैतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है।



