पिथौरागढ़ : निदेशालय जनजाति कल्याण,देहरादून द्वारा जनजाति शोध संस्थान में राज्य स्तरीय आदि विज्ञान महोत्सव का आयोजन दिनांक 15.12.2024 से दिनांक 17.12.2024 तक किया गया। इस महोत्सव को आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस आदि विज्ञान महोत्सव में राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलुवाकोट के छात्रों ने विज्ञान शिक्षक श्री प्रकाश कापड़ी के नेतृत्व में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
उत्तराखंड जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक श्री संजय टोलिया ने ATS बलुवाकोट के कक्षा 10 के छात्र अर्जुन कुमार, कक्षा 10 के छात्र सुभांचल मर्तोलिया तथा कक्षा 9 के छात्र आदेश वर्मा को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव से निश्चित रूप से छात्रों को एक नयी दिशा मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० डी०पी०एस०राठौर ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये दूरस्थ संस्था के छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि आश्रम विद्यालय Stऔर Sc के छात्रों के लिए खोले गये आवासीय विद्यालय हैं । ATS बलुवाकोट में उत्तराखंड की विलुप्तप्राय वनराजि जनजाति के अधिकांश छात्र अध्ययन करते हैं।
विद्यालय के शिक्षक नमित कुमार शर्मा,त्रिलोक परगाईं, खेमराज जोशी ,विजय रावत और समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
संपादक – लेखनी न्यूज़
वेबसाइट: www.lekhaninews.com
संपर्क: +91 94124 03532