कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन, उत्तराखंड के सांस्कृतिक विरासत की उत्कृष्ट प्रस्तुति।

खबर शेयर करें

नैनीताल:- उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राज्य स्तरीय वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया था तथा सुंदर प्रस्तुति की। ढोल ,बांसुरी ,हारमोनियम के साथ तबला की प्रस्तुति हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय द्वितीय स्थान आशुतोष भट्ट दून विश्वविद्याल तथा तृतीय पुरस्कार शिवम् भट्ट श्री देव सुमन विश्वविधालय ने प्राप्त किया । अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ संजय पंत ने विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा राशि का चेक तथा ऑनलाइन माध्यम से 21 हजार एवं , 11 हजार एवं 5 हजार की धनराशि का पुरस्कार प्रदान किया। कॉर्डिनेटर डॉ रवि जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्टता से तथा उत्तराखंड के सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। प्रमाण पत्र उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा तथा, कुलपति प्रॉo दिवान सिंह रावत के हस्ताक्षरों से जारी किया गया है तथा सभी प्रतिभागियों को प्रदान किए गए है । आज की प्रतियोगिता के प्रायोजक आम्रपाली विश्वविधालय हल्द्वानी रहे तथा प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय ,शोभन सिंह जीना विश्वविधालय ,श्री देव सुमन विश्वविधालय, दून विश्वविधालय के प्रतिभागी के टॉप टेन ने भाग लिया । निर्णायक डॉ महेश पांडे , हल्द्वानी तथा कुमाऊं विश्वविधालय के डॉ रवि जोशी रहे सभी प्रतिभागियों को कुलपति प्रोo दिवान सिंह रावत ,कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ,कॉर्डिनेटर प्रोफेसर ललित तिवारी ,प्रोoरितेश साह ,प्रॉफ महेंद्र राणा , प्रोoरितेश साह ,डॉ वीणा पांडे ,डॉ अलंकार ,डॉ लक्ष्मी ,डॉ संध्या ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:-प्राचार्य डी.एस.रावत नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय में सहायक आयुक्त नियुक्त।
Ad Ad Ad